


दो वर्षीय मासूम पुत्र ने दी मुखाग्नि
नवगछिया के हड़िया पट्टी में स्थित किराना व्यवसायी एवं पूजा सामग्री विक्रेता विनय कुमार गुप्ता की हत्या के मामले में नवगछिया पुलिस तीन अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। पहला एंगल—पेशेवर शूटर द्वारा हत्या किए जाने की आशंका, दूसरा—रुपयों या जमीन से जुड़ा विवाद, और तीसरा—अन्य कोई पारिवारिक या व्यक्तिगत विवाद। नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश सहित अन्य पुलिस अधिकारी मामले को सुलझाने में लगे हुए हैं।
एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस पूरी तरह से संवेदनशील है। घटना का पूरी तरह से उद्भेदन किया जाएगा और सच्चाई सामने लाई जाएगी।
मालूम हो कि विनय कुमार गुप्ता की हत्या उस समय कर दी गई, जब वह अपनी दुकान बंद कर रहे थे और रोज की कमाई का हिसाब कर रहे थे। इसी दौरान शूटर ने उन पर गोली चला दी। घटना के बाद शूटर पैदल ही फरार हो गया। पुलिस ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। फुटेज में शूटर को कई जगहों पर बिना नकाब के घूमते हुए देखा गया है। हत्या से लगभग एक घंटे पहले शूटर को बाजार के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी में देखा गया है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो शूटर की पहचान हो चुकी है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मामले के उद्भेदन के लिए 48 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

2 वर्षीय मासूम पुत्र राघव ने दी पिता को मुखाग्नि
पिता का शव देखकर विनय गुप्ता का 2 वर्षीय मासूम पुत्र राघव बार-बार पूछ रहा था, “पापा कब उठेंगे, हमको घूमने ले जाएंगे?” यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। राघव के द्वारा अपने पिता को मुखाग्नि दी गई। सोमवार की सुबह पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। परिजनों के द्वारा पुलिस प्रशासन की देखरेख में अंतिम संस्कार किया गया।
विनय गुप्ता की पत्नी रेणु गुप्ता ने कहा, “जिस तरह से मेरे पति की हत्या की गई, वह केवल हमारे घर की बात नहीं है, बल्कि पूरे नवगछिया के लिए न्याय का सवाल है। अगर हमें पुलिस से न्याय मिला, तो हम उस पर विश्वास रखेंगे, अन्यथा विश्वास उठ जाएगा।” उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे उनके पति खाना खाकर दुकान गए थे। इससे पहले उनके ससुर दुकान पर थे, जो बाद में घर लौट आए थे। विनय गुप्ता प्रतिदिन सुबह 10 बजे पूजा-पाठ कर दुकान जाते थे और शाम 4 बजे के बाद खाना खाने घर आते थे। लेकिन घटना वाले दिन देर शाम तक दुकान पर ही थे और अपनी कमाई का हिसाब कर रहे थे, तभी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
वृद्ध पिता का दर्द छलका
विनय गुप्ता के वृद्ध पिता विश्वनाथ गुप्ता ने बताया, “यह मेरा मनौतिया पुत्र था। बेटी के बाद इसका जन्म हुआ था। इसने पूरे घर और व्यवसाय को संभाला था। यह मेरे घर का चिराग था। अब मेरे घर का चिराग कौन बनेगा?” इतना कहकर वे फफक-फफक कर रोने लगे।
थानाध्यक्ष ने बताया—बयान दर्ज कर जांच जारी
नवगछिया नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर रविशंकर सिंह परिजनों का बयान लेने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पत्नी समेत अन्य परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है और जांच जारी है। पुलिस जल्द ही घटना का उद्भेदन करेगी।
