


नवगछिया : रविवार की देर रात करीब साढ़े बारह बजे एनएच-31 पर बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमरपुर गांव के समीप इंदिरा मंच चौक के पास एक बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर बिहपुर थाना के एएसआई सुरेंद्र विश्वास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए तुरंत बिहपुर सीएचसी भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एक घायल की स्थिति गंभीर देख उसे मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया।
मृतक की पहचान खगड़िया निवासी विकास साह के रूप में हुई

दुर्घटना में मृतक की पहचान खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के दिनाचकला निवासी गणेश कुमार साह के पुत्र विकास कुमार साह (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है। वह हाल ही में कुछ दिन पूर्व ही घर आया था और अपने परिवार के एक भतीजे की शादी में शामिल होने नवगछिया के तेतरी गांव बारात जा रहा था।
इसी दौरान भ्रमरपुर चौक से लगभग 100 मीटर आगे एनएच-31 पर बाइक असंतुलित होकर गिर गई। सड़क पर गिरने के बाद किसी अज्ञात वाहन ने विकास को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घायल युवक की हालत नाजुक, मायागंज रेफर
इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दूसरा युवक, बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव निवासी विजय कुमार साह का पुत्र शिव कुमार साह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाएं हाथ में फ्रैक्चर और सिर में गंभीर चोट आई है। उसे भी बिहपुर सीएचसी से मायागंज रेफर कर दिया गया है।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, घर में मचा कोहराम

सोमवार को विकास का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। विकास बाहर रहकर मजदूरी करता था। उसकी मृत्यु की खबर सुनकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रूपम देवी, तीन बेटियाँ और एक बेटा सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का ससुराल भी बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में ही है।