


नवगछिया के किराना व्यवसायी विनय गुप्ता की हत्या की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्पष्ट हुआ है कि हत्यारा काफी समय से विनय गुप्ता की दुकान के आसपास मंडरा रहा था और पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, शूटर ने घटना से पूर्व कई बार विनय गुप्ता की दुकान के चक्कर लगाए। अंतिम समय में, उसने हाथ में थ्री-नट लिए दुकान का एक और चक्कर लगाया। रात 9 बजकर 17 मिनट पर वह दुकानदार के बिलकुल नजदीक पहुंचा और कनपट्टी पर गोली मार दी। गोली लगते ही विनय गुप्ता घायल होकर नीचे गिर पड़े। उन्होंने एक हाथ से अपनी कनपट्टी को दबाकर खून बहने से रोकने की कोशिश भी की, लेकिन गंभीर चोट के कारण उनकी मौत हो गई।

घटना के दौरान अपराधी की सारी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। आरोपी के माथे पर गमछा और मुंह पर काले रंग का मास्क था। वह आसमानी रंग का शर्ट और लाल रंग का जूता पहने हुए था। गोली मारने के बाद वह आराम से लस्सी वाली गली की ओर गया, जहां उसने मास्क हटाकर चापाकल के पानी से अपना चेहरा धोया और पानी पिया। इसके बाद दुर्गा मंदिर रोड, वैशाली रोड, स्टेशन रोड होते हुए स्टेशन के पास पहुंचा।
इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में कई जगहों पर उसका चेहरा बिना मास्क के स्पष्ट रूप से देखा गया है। पुलिस को उम्मीद है कि इन फुटेज के आधार पर उसकी पहचान और गिरफ्तारी जल्द की जा सकेगी।
पुलिस सूत्रों का मानना है कि यह वारदात किसी पेशेवर शूटर द्वारा अंजाम दी गई है। जिस तरह से कनपट्टी पर सटीक निशाना लगाया गया, उससे स्पष्ट है कि हत्या करने का उद्देश्य पूरी तरह से तय था और अपराधी का निशाना अचूक था। माना जा रहा है कि अपराधी ने पहले से दुकान की रेकी की थी और घटना के बाद किसी भी तरह की हड़बड़ाहट नहीं दिखाई। गोली चलाने के बाद वह पूरी सहजता से चहलकदमी करते हुए घटनास्थल से निकला।
फिलहाल पुलिस घटना की गहराई से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर शूटर की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
