


नवगछिया : नया टोला निवासी रामनाथ पंडित के लापता होने के मामले ने गंभीर रूप ले लिया है। रामनाथ पंडित उड़ीसा के मयूरभंज जिले के उदला में बंधन बैंक में एरिया मैनेजर के रूप में कार्यरत थे और 1 मई 2025 से लापता हैं। उनकी पत्नी रेखा देवी ने अपहरण की आशंका जताई है।

रेखा देवी का आरोप है कि उनके पति बैंक के कलेक्शन के सिलसिले में क्षेत्र में गए थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है। उन्होंने बताया कि कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, मगर फोन बंद है और बैंक की ओर से भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही।
इस पूरे मामले में उदला बंधन बैंक और उदला थाना की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। परिजनों का कहना है कि अब तक न तो बैंक प्रबंधन ने कोई स्पष्ट जवाब दिया है, और न ही पुलिस प्रशासन ने ठोस कार्रवाई की है।


पीड़ित परिवार ने स्थानीय प्रशासन और सरकार से अपील की है कि वे रामनाथ पंडित की सकुशल बरामदगी के लिए शीघ्र कार्रवाई करें। साथ ही, उदला थाने को मामले की गंभीरता को समझते हुए अपहरण की आशंका की दिशा में जांच शुरू करने की मांग की गई है।