


भागलपुर: कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा राफेल लड़ाकू विमान को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राफेल को “खिलौना” कहकर अजय राय ने न केवल सेना का अपमान किया है बल्कि पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश का मनोबल भी बढ़ाया है।
अश्वनी चौबे ने कहा, “जिस राफेल को ये लोग खिलौना कहते हैं, उसी ने आतंकियों के ठिकानों के परखच्चे उड़ा दिए। ये सड़ी-गली पार्टी वाले बार-बार सेना और सुरक्षा बलों की ताकत पर उंगली उठाते हैं। भारत की सेना का ये अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने याद दिलाया कि जब देश पर संकट आया था, तब अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी को दुर्गा स्वरूपा बताया था। “आज जब सेना के शौर्य का प्रतीक राफेल है, तो आप उसे खिलौना कहते हैं? छि-छि! पाकिस्तानियों का हौसला बढ़ा रहे हो आप,” चौबे ने कहा।
उन्होंने आगे कहा, “अब हिंदू-मुस्लिम सब मिलकर हनुमान और परशुराम जैसे महावीरों को याद कर रहे हैं और सेना का मनोबल बढ़ा रहे हैं। माफ करिएगा, कहीं ऐसा न हो कि जिनकी जुबान गंदगी उगल रही है, उन्हें यही ‘खिलौना’ अंतिम लीला सुना दे।”
