


भागलपुर: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, अब भारत हर दुस्साहस का करारा जवाब देगा और पाकिस्तान को उसकी हर नापाक हरकत के लिए पछताना पड़ेगा।
चौबे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोई साधारण सैन्य कार्रवाई नहीं है, बल्कि यह भारत की नई नीति का प्रतीक है। उन्होंने चेतावनी दी कि अब भारत केवल प्रतिक्रिया नहीं देगा, बल्कि पहले ही कड़ा कदम उठाकर दुश्मनों को चेताएगा।

अश्विनी चौबे ने कहा, “अब पाकिस्तान का नक्शा ही नहीं, उसकी सोच भी बदल दी जाएगी। यह सिर्फ ट्रेलर है, असली फिल्म तो अभी बाकी है। हर दिन नए-नए सीन सामने आएंगे और भारत अपनी निर्णायक रणनीति से दुश्मन देश को घुटनों पर लाएगा।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक निर्णायक राष्ट्र के रूप में उभर चुका है। “अब यह देश 56 इंच नहीं, बल्कि 156 इंच के सीने वाला बन चुका है। पाकिस्तान ने वीर हनुमान और भगवान परशुराम जैसे प्रतीकों को ललकारा है, यह सीधी भारत की अस्मिता को चुनौती है, जिसका जवाब अब भारत अपने अंदाज में देगा।”
चौबे ने यह भी कहा कि भारत की खुफिया एजेंसियां और सुरक्षा बल पूरी तरह सजग हैं, और अब हर साजिश का जवाब उसी की भाषा में दिया जाएगा।
उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे सेना और सरकार के साथ खड़े रहें। “आज भारत एकजुट है और हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है। अब कोई भी दुश्मन आंख उठाकर भी नहीं देख सकेगा।”

उन्होंने यह भी दावा किया कि आने वाले समय में न सिर्फ भारत का नक्शा बदलेगा, बल्कि उसकी वैश्विक पहचान और भी मजबूत होगी।
चौबे के इस राष्ट्रवादी बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर भी इस बयान को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। जहां भाजपा समर्थकों ने इसे देशभक्ति से ओतप्रोत बताया है, वहीं कुछ विपक्षी दलों ने इसे चुनावी माहौल गरमाने की रणनीति करार दिया है।
