


भागलपुर के तिलका मांझी विश्वविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक की सफलता पर उत्सव मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए और तिरंगा लहराते हुए देश की सेना के शौर्य को सलाम किया।
कार्यक्रम में उपस्थित ABVP कार्यकर्ता आशुतोष तोमर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर किया गया हमला भारत की सुरक्षा और आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना का आभार जताते हुए कहा कि इस निर्णायक कार्रवाई से देशवासियों का मनोबल और विश्वास दोनों बढ़ा है।

कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए।
ABVP ने इस मौके पर देशवासियों से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर सेना और सरकार के साथ खड़े रहें, ताकि राष्ट्र की सुरक्षा को और भी मजबूत किया जा सके।
