

भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (मायागंज) के गायनी वार्ड से एक बार फिर बच्चा चोरी की कोशिश सामने आई है। बुधवार को वार्ड में घुसे एक युवक को महिलाओं ने रंगे हाथों पकड़ लिया जब वह नवजात शिशु को चुपके से चुराकर भाग रहा था। शोर मचते ही मौके पर अन्य लोग भी जमा हो गए और युवक की जमकर पिटाई कर दी गई।
सूचना मिलते ही बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवक की पहचान मायागंज अस्पताल के पीछे मुसहरी निवासी रंजीत मुसहर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, नवजात शिशु 1 मई को पैदा हुआ था और उसके परिजन सुल्तानपुर के निवासी हैं। शिशु की नानी ने बताया कि वह अपनी बेटी को बाथरूम ले गई थीं, उसी दौरान बच्चा चोर वार्ड में दाखिल हुआ और बेड नंबर 46 से नवजात को उठाकर भागने लगा। तभी आसपास मौजूद महिलाओं ने उसे देख लिया और तुरंत पकड़ लिया। नानी ने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि समय रहते बच्चा वापस मिल गया, वरना अनहोनी हो सकती थी।
स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इतनी बड़ी घटना के वक्त वार्ड में कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। अगर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होते, तो यह वारदात टाली जा सकती थी।
गायनी वार्ड में तैनात सुरक्षा गार्ड ने इस घटना पर बेहद गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाया। गार्ड ने साफ तौर पर कहा कि उसकी ड्यूटी सिर्फ गेट पर है, पूरे अस्पताल की जिम्मेदारी वह नहीं ले सकता। गार्ड का यह रवैया सवालों के घेरे में है कि जब सुरक्षा कर्मी ही इस तरह का रवैया अपनाएं, तो अस्पताल की सुरक्षा आखिर किसके भरोसे है?
अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द जांच कर दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल बरारी थाना पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।