


भागलपुर : गुरुवार को नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा बिहपुर रेलवे इंजीनियरिंग मैदान से प्रारंभ होकर बाजार तक निकाली गई। यात्रा के दौरान भारत माता की जय और भारतीय सेना के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व जिला सचिव सह राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा भारत की वीर सेना और देश की मजबूत सरकार की इच्छाशक्ति, कार्रवाई, शौर्य और पराक्रम को नमन करने के उद्देश्य से निकाली गई है। खिलाड़ियों ने यात्रा के दौरान सेना को सैल्यूट करते हुए गर्व व्यक्त किया।
इस मौके पर मौजूद खिलाड़ियों और युवाओं में राज गौरव, सागर कपूर, क्रिकेटर अंशु शर्मा, राष्ट्रीय खिलाड़ी सूरज कुमार, पुष्कर कुमार, मुकुल कुमार, अजीत कुमार सहित अन्य ने कहा कि आतंक के बूते भारत के सिंदूर को मिटाने का सपना देखने वालों को हमारी सेना ने उसकी ताकत का अहसास करा दिया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह देश के दुश्मनों के सामने सीना ताने खड़ी है। हमें अपने वीर जवानों पर गर्व है जिन्होंने साहस, प्रतिबद्धता और निर्भीकता के साथ हर मिशन को सफल बनाया।
राजीव कुमार, सन्नी कुमार, आदित्य राज, अनुज कुमार, छोटू कसेरा और नीतीश कुमार ने भी कहा कि आज पूरा देश अपनी सेना और सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है। यह तिरंगा यात्रा राष्ट्रभक्ति की भावना को और मजबूती देने का कार्य कर रही है।
