


भागलपुर: बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा आगामी 11 मई को भागलपुर जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सुचारु, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इसी क्रम में समीक्षा भवन सभागार, भागलपुर में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा से जुड़ी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, मूलभूत सुविधाएं और परीक्षार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए।

डीएम ने स्पष्ट कहा कि—
“परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस प्रशासन एवं परीक्षा केंद्रों के समन्वयक भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी से समन्वय के साथ कार्य करते हुए परीक्षा को सफल बनाने की अपील की।
