


आधा दर्जन युवक जख्मी, केस दर्ज
नवगछिया पुलिस जिले में अपराधियों और असामाजिक तत्वों की हिटलरशाही रुकने का नाम नही ले रहा है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट, छिनतई, गोलीबारी, मारपीट एवं अन्य आपराधिक कांड लगातार घटित हो रही है, जिससे पुलिस प्रशासन एवं विधि व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है। बता दें कि यहां प्रतिदिन विभिन्न थाना क्षेत्रों में बड़ी आपराधिक घटना घटित हो ही जाती है। ताजा घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के बिरबन्ना चौक समीप बुधवार रात्री करीब 8 बजे चार दर्जन असामाजिक तत्वों द्वारा एकमत होकर लाठी और आग्नेयास्त्र के बल पर बारात जा रहे वाहन को जबरन रोककर युवकों के साथ मारपीट किया गया। घटना में वाहन चालक सहित आधा दर्जन युवक जख्मी हो गए। सभी का इलाज नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। सभी नवटोलिया से कटिहार बारात जा रहे थे। असामाजिक तत्वों ने बारात वाहन को लाठी रॉड से पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। वही हथियार के बल पर जेवरात व रुपियों की लूटपाट भी की गई। सूत्रों से दो चक्र ग़ोली चलने की भी जानकारी मिली है। इतना ही नही इस घटना के बाद असामाजिक तत्वों द्वारा खगरिया जिला के भरतखंड गांव से बारात जा रहे वाहनों को रोककर उसपर सवार युवकों के साथ भी मारपीट किया गया। बारात का वाहन चुड़ दिया।

घटना की जानकारी फैलते ही आसपास के इलाकों से सैकड़ो लोग बिरबन्ना चौक पर एकत्रित हो गए। माहौल गर्माता इससे पूर्व भवानीपुर थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और असामाजिक तत्वों को खदेड़ा। वही घायलों को इलाज हेतु नारायणपुर पीएचसी पहुंचाया। मामला पूर्व के विवाद से जुड़ा है। घटना की सूचना पर नवगछिया हेडक्वॉर्टर डीएसपी मनोज कुमार सुमन, बिहपुर थानाध्यक्ष पुनि राहुल कुमार ठाकुर, झंडापुर थानाध्यक्ष पुनि विश्वबंधु कुमार नदी थानाध्यक्ष पुनि संतोष कुमार बिरबन्ना चौक पहुंचे और लोगों से घटना की जानकारी ली। वही घटना के बाद बिरबन्ना चौक पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। देर रात तक कई थानों की पुलिस क्षेत्र में गश्त करती रही। घटना को लेकर नवटोलिया निवासी ब्रजेश कुमार पिता विनय यादव ने भवानीपुर थाना में आवेंदन देकर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। आवेदन में गनौल निवासी छोटू चौरसिया पिता स्व लक्ष्मी चौरसिया, मुन्ना मियां पिता शरीफ मियां, मो शमशेर उर्फ राजू, शब्बा अली, मो मुन्ना, मो शहीम, मो जसीम, अब्दुल करीम, मो जहांगीर उर्फ पप्पू अली, मो कैसर अली, मो इरशाद उर्फ सोने मियां, मो हारून रसीद, मो मंजूर आलम, मो साबिर, मो सजी, मो साजन समेत डेढ़ दर्जन अज्ञात लोगों को अभियूक्त बनाया है। नवगछिया हेडक्वार्टर डीएसपी मनोज कुमार सुमन ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। जानकारी पर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया है। पीड़ित के आवेंदन पर भवानीपुर थाना में केस दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्यवाई कर रही है।
