


नवगछिया । राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय द्वारा घोषित राज्यव्यापी कार्यक्रम सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यशाला को सफल बनाने हेतु गुरुवार को स्थानीय राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय मकंदपुर आनंद निलय भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई। अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया के जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी आगामी 12 मई को बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यशाला स्थानीय फौजी ढाबा महंत स्थान चौक बिहपुर में प्रातः 11 बजे से तथा 13 मई 2025 को गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र में होने वाली सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यशाला स्थानीय आनंद निलय भवन मकंदपुर चौक में प्रातः 11 बजे से आरंभ होगा। परिचर्चा कार्यशाला में विधानसभा अंतर्गत आने वाले सभी प्रखंड एवं पंचायत अध्यक्ष उनकी कमिटी, बूथ अध्यक्ष, छह प्रकोष्ठों क्रमशः छात्र, युवा, महिला, अतिपिछड़ा,

अल्पसंख्यक एवं अनुसूचित जाति के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं उनकी कमिटी, सोशल मीडिया कमिटी, प्रवक्ता को आमंत्रित किया गया है। बैठक में राजद प्रदेश महासचिव सह गोपालपुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार, बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु, जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, उपाध्यक्ष सतीश कुमार, जिला प्रवक्ता कपिलदेव मंडल, नगर अध्यक्ष तनवीर अहमद, प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव, अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष मो मोहिउद्दीन, जाकिर हुसैन, महमूद गजनवी, मेही दास, गौतम प्रीतम, प्रिंस मंडल, मो मुनव्वर, गौतम बैनर्जी, मणिलाल पासवान, बबलू यादव, रंजन यादव, रणवीर कुमार, नीरज कुमार, राजेश यादव, दिलीप यादव, गौरीशंकर यादव, वीरेंद्र चोपड़ा आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
