


सैकड़ों मामलों का होगा एक ही दिन में समाधान, बनेगी न्याय दिलाने की मिसाल
भागलपुर जिले में 10 मई 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह लोक अदालत सिविल कोर्ट भागलपुर, नवगछिया और कहलगांव के न्यायालय परिसरों में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (DLSA) द्वारा इसकी विधिवत तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस लोक अदालत में पूर्व मुकदमेबाजी और न्यायालय में लंबित मामलों का त्वरित समाधान किया जाएगा। इसके लिए तीन विशेष बेंचों का गठन किया गया है ।
