


नवगछिया: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की जा रही कार्रवाई पर देशभर में समर्थन देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में नवगछिया पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री जो भी निर्णय लें, हम उनके साथ हैं। आतंकवाद का जड़ से खात्मा होना चाहिए। इस मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष एकजुट हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय सेना पर देशवासियों को गर्व और पूरा विश्वास है। हमारी सेना ने पहले भी कई बार पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए हैं तो वह भारतीय सेना की वजह से ही हुए हैं। सरहद पर तनाव की स्थिति में हम पूरी तरह से सेना के साथ खड़े हैं।”
तेजस्वी ने यह भी कहा कि भारत सरकार जो भी ठोस कदम उठाए, विपक्ष का समर्थन रहेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि सेना जल्द ही पाकिस्तान को सबक सिखाएगी और ठंडा कर देगी।
