


नवगछिया | संपत्ति विवाद में नवगछिया के व्यवसायी विनय गुप्ता की हत्या की साजिश किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि उसके ही भाई ने रची थी। इस चौंकाने वाले मामले का खुलासा नवगछिया एसपी प्ररेण कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता में किया। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई विपिन कुमार गुप्ता ने छह लाख रुपये की सुपारी देकर अपने भाई की हत्या करवाई थी।
चार मई की रात नवगछिया बाजार के हड़ियापट्टी में किराना व्यवसायी विनय गुप्ता की दुकान पर नकाबपोश अपराधी ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। मामले की जांच में जुटी नवगछिया पुलिस ने तकनीकी और मानवीय आधार पर जांच करते हुए तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है— मुकेश झा (नवगछिया थाना तेतरी), अनमोल पासवान उर्फ प्रशांत कुमार और मो. कबीर (उजानी)।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि मो. कबीर मृतक के भाई विपिन गुप्ता की दुकान में काम करता था और उसने ही अनमोल पासवान से संपर्क करवाया। पहले तीन लाख में सौदा तय हुआ, लेकिन देरी के कारण यह रकम छह लाख कर दी गई। एक लाख रुपये एडवांस दिए गए। अनमोल ने मुकेश झा को सुपारी दी और हत्या को अंजाम दिया।
गिरफ्तार शूटरों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कट्टा बरामद किया गया है। मुख्य साजिशकर्ता विपिन कुमार गुप्ता को ओडिशा से गिरफ्तार कर नवगछिया लाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि हत्या कांड के उद्भेदन में शामिल एसआईटी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।
पुलिस की सफलता:
- तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
- मुख्य साजिशकर्ता मृतक का भाई ओडिशा से गिरफ्तार
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि लालच और संपत्ति की हवस किस हद तक इंसान को गिरा सकती है।
