


भागलपुर के शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत शहजादपुर निवासी 65 वर्षीय सिकंदर हरिजन की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वे श्रीराम हटिया से बाजार कर घर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल वृद्ध को शाहकुंड अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया। मायागंज अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पुत्र बैजनाथ कुमार ने बताया कि उनके पिता पहले से बीमार चल रहे थे और इस हादसे ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है। घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई है। पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।
