

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पीड़िता की मां ने 6 मई को लिखित आवेदन देते हुए बताया कि उनकी पुत्री को अकेला पाकर गांव के ही एक किशोर द्वारा दुष्कर्म किया गया। इस गंभीर मामले में पीड़िता की मां के आवेदन पर गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित किशोर को विधि विरुद्ध निरूद्ध किया। इसके अलावा, पीड़िता की चिकित्सीय जांच करवाई गई और न्यायालय में उसका बयान भी दर्ज किया गया। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।