


नारायणपुर भवानीपुर ओपी क्षेत्र के बलाहा गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की संध्या वे सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा के पास अपनी बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने और अन्य बाजार कार्यों के लिए गए थे। जब वे लौटे तो बाइक वहां से गायब थी।
घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस चोरी की घटना की गंभीरता से जांच कर रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
