


भागलपुर। कजरेली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर दरहादी गांव में शनिवार की रात उस समय सनसनी फैल गई जब 75 वर्षीय वृद्ध नवीन चंद्र निवास उर्फ नकुल दास की दबंगों ने जातिसूचक गाली देकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस हमले में उनकी पत्नी गिरिजा देवी और बेटे रुस्तम दास को भी बेरहमी से पीटा गया, दोनों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है।
घटना उस समय घटी जब गांव में एक बारात निकली थी और डीजे की धुन पर लोग नाच रहे थे। इसी दौरान नवीन चंद्र निवास अपने परिवार के साथ बारात देखने निकले थे, तभी भीड़ में कुछ लोगों से उनकी हल्की सी टक्कर हो गई। इससे नाराज होकर आरोपी पहले जातिसूचक गाली देते हुए मौके से चले गए और थोड़ी देर बाद करीब 15-20 लोग लाठी, डंडा और रॉड से लैस होकर वापस लौटे और नवीन चंद्र निवास, उनकी पत्नी व बेटे पर टूट पड़े।

परिजनों ने बताया कि हमलावर इतने नशे में थे कि उन्होंने घर में घुसकर मारपीट की। इस दौरान नवीन चंद्र निवास की मौके पर ही मौत हो गई। बेटे रुस्तम दास और पत्नी गिरिजा देवी को गंभीर चोटें आई हैं।
मृतक के बड़े बेटे सूरज दास ने आरोप लगाया कि यह हमला पूरी तरह जातीय विद्वेष से प्रेरित था। उन्होंने बताया कि उनके पिता को नीचा दिखाते हुए गालियां दी गईं और दबंगों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। नामजद आरोपियों में कृष्ण देव ठाकुर, उत्तम ठाकुर, अभिमन्यु ठाकुर, आशीष ठाकुर, विशाल ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, राहुल ठाकुर, उज्ज्वल ठाकुर सहित अन्य शामिल हैं।
थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक परिजनों ने लिखित आवेदन नहीं दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
वहीं, मायागंज अस्पताल में शव पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार, वृद्ध के माथे पर रॉड से गंभीर चोट आई थी, जिससे उनकी मौत हुई। साथ ही उनके पांच-छह दांत भी टूट चुके थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के चार बेटियां और तीन बेटे हैं। सभी बेटियां शादीशुदा हैं, जबकि बेटे मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं।
