


नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र में 20 अप्रैल 2025 को हुए टोटो लूट कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को परबत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा निवासी अन्नत कुमार, पिता उमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लूटी गई मोबाइल भी बरामद कर ली है।

गौरतलब है कि 20 अप्रैल की संध्या करीब 5:30 बजे विक्रमशिला पहुँच पथ कलवलिया धार के समीप एक टोटो चालक के साथ मारपीट कर तीन अज्ञात अपराधियों ने ई-रिक्शा (टोटो) एवं मोबाइल लूट लिया था। इस घटना को लेकर परबत्ता थाना में कांड संख्या 68/25, धारा 309 (4) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ ही घंटे में एक आरोपी को टोटो समेत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
अब उसी क्रम में दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है, जबकि अन्य वांछित अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
