


नवगछिया। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में पतंजलि योग समिति नवगछिया अनुमंडल द्वारा श्री गोपाल गौशाला नवगछिया में विश्व योग दिवस 2025 के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नायक चन्द्रिका प्रसाद (वरिष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, बिहार) ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी नवगछिया अनुमंडल में विश्व योग दिवस का आयोजन विराट रूप से इण्टर स्तरीय विद्यालय नवगछिया में किया जाएगा। इसके अलावा, अनुमंडल के अन्य क्षेत्रों जैसे खरीक, नारायणपुर, बिहपुर, गोपालपुर, रंगरा, सैदपुर, और ढ़ोलवज्जा में चल रहे योग कक्षाओं में भी योग दिवस मनाया जाएगा, जो भारत सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित होंगे।

बैठक में अनुमंडल प्रभारी सहित प्रखण्ड प्रभारी भी मौजूद थे। विश्व योग दिवस के अवसर पर नायक चन्द्रिका जी, सूजीत जी, और शरद जी इण्टर स्तरीय विद्यालय नवगछिया में योग कार्य में भाग लेंगे। अन्य स्थानों पर विभिन्न योग प्रशिक्षक भी योग कार्य में सक्रिय रहेंगे, जैसे कि अनुपम भारती (खरीक), वीरेंद्र जी (बिहपुर), टीपन जी (नारायणपुर), मनोरंजन जी (ढोलवज्जा), धनंजय जी, संजीव जी, पुतुल जी, और गुरुदेव जी (गोपालपुर और सैदपुर), और सच्चिदानंद जी तथा रामानुज जी (मदहत्तपुर)।
नवगछिया अनुमंडल स्तरीय योग दिवस के उद्घाटन हेतु समिति ने अनुमंडलाधिकारी के नाम पर भी सहमति जताई है।
