


भागलपुर। पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान रतन ठाकुर की पत्नी राजनंदनी ने पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्थन देते हुए कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान पर ऐसा जवाबी हमला होना चाहिए कि पूरा पाकिस्तान ही नष्ट हो जाए।
राजनंदनी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जिस प्रकार पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया, वह सराहनीय है, लेकिन यह बदला अभी अधूरा है। उन्होंने मांग की कि भारत सरकार को आतंकियों पर लगातार कार्रवाई करनी चाहिए। “ऐसा बम गिराना चाहिए कि छुपे सारे आतंकवादी मारे जाएं, ताकि आतंक का नामोनिशान मिट जाए,” उन्होंने कहा।

उन्होंने बताया कि उनके दोनों बेटे—कृष्णा कुमार ठाकुर (10) और रचित कुमार कृष्ण ठाकुर—को वह देशभक्ति की भावना से बड़ा कर रही हैं। पुलवामा हमले के समय उनका बड़ा बेटा तीन साल का था, जबकि छोटा गर्भ में था। अब वह चाहती हैं कि उनके एक बेटे को सेना में भेजें ताकि वह अपने शहीद पिता का बदला ले सके।
शहीद रतन ठाकुर के पिता राम निरंजन ठाकुर ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रशंसा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैल्यूट करते हुए कहा कि जब तक आतंकवाद का पूरी तरह खात्मा नहीं होता, बदला अधूरा रहेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को पूरी छूट दी जानी चाहिए ताकि वे पाकिस्तान में घुसकर सभी आतंकियों को खत्म कर दें।
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों पर हमला कर 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। जवाबी कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान अब लगातार ड्रोन और मिसाइल से भारत पर हमले कर रहा है, जिनमें कई रिहायशी इलाके भी निशाना बनाए गए हैं। भारत ने अब तक 500 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन नष्ट कर दिए हैं।
