


नवगछिया। किराना व्यवसायी विनय गुप्ता की हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का शिष्टमंडल नवगछिया पहुंचा। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर गठित इस शिष्टमंडल का नेतृत्व सुरेंद्र विवेक ने किया। प्रतिनिधिमंडल ने मृतक की पत्नी से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और दुख की इस घड़ी में पार्टी की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

शिष्टमंडल ने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को भरण-पोषण हेतु उचित मुआवजा देने और हत्या में संलिप्त सभी आरोपियों को कठोर सजा दिलाने की मांग की।
इसके उपरांत एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जहां लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और गहरा दुख प्रकट किया।

शिष्टमंडल में सुरेंद्र विवेक के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश भगत, अमर कुशवाहा, विभूति पासवान, प्रदेश महासचिव दुर्गेश सिंह, रतन पासवान, जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान सहित नवगछिया पुलिस जिला के सैकड़ों कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी मौजूद रहे।
