


नवगछिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया नगर इकाई की बैठक रविवार को बाल भारती विद्यालय, पोस्ट ऑफिस रोड में आयोजित की गई। इस अवसर पर एबीवीपी के प्रदेश मंत्री सुमित सिंह का नवगछिया में प्रथम प्रवास हुआ, जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया।

बैठक में प्रदेश मंत्री सुमित सिंह ने परिषद की कार्यपद्धति, संगठन की भूमिका और देश की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही नवगछिया संगठन जिला में एबीवीपी के कार्यों के विस्तार पर भी विचार-विमर्श किया गया।

बैठक का संचालन जिला संयोजक राहुल शर्मा ने किया। इस दौरान प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडेय, राष्ट्रीय कला मंच प्रदेश संयोजक विश्वास वैभव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीओम सिंह, बाल भारती के प्राचार्य सह नगर उपाध्यक्ष कौशल जयसवाल, जिला सह संयोजक कुंदन पोद्दार, कुसुम कुमारी, दीक्षा मिश्रा, निकिता कुमारी, संजीव, अमन, अदिति, सुजीती, कनिष्का, मुस्कान, रजनी, सुजीत, रणवीर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।