


नवगछिया । भवानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चौहद्दी वार्ड संख्या 2, निवासी तिला देवी पति संजीत मंडल ने मारपीट को लेकर भवानीपुर थाना में आवेंदन दिया है। आवेंदन में अभियूक्त मीतो मंडल पिता प्रभु मंडल और पत्नी शबनम देवी पर लाठी डंडा से मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि भवानीपुर थाना कांड संख्या 706/24 केस उठाने के लिए अभियुक्तगण लगातार दबाव दे रहा है। साथ ही टेंट डेकोरेशन का समान को हड़पने के लिए बार बार मारपीट करता है। आसपास के लोग गवाह नही देना चाहते हैं। भवानीपुर थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार ने कहा, आवेंदन प्राप्त हुआ है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

