


झंडापुर पुलिस ने वाहन समेत चालक को दबोचा
बिहपुर। झंडापुर थाना अंतर्गत एनएच-31 पर सोमवार रात एक बार फिर अफरातफरी की स्थिति बन गई। बीते दिनों हुई हाईवा और ट्रक की टक्कर में जले हाईवा को हटाने के क्रम में एक मजदूर को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
घायल मजदूर की पहचान प्रखंड के हरियो निवासी स्व. इंद्रजीत सिंह के 29 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है। उसे झंडापुर पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भाग रहे पिकअप वाहन को पकड़ लिया और चालक को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि फिलहाल घायल की ओर से लिखित आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि रविवार को एनएच-31 पर हुई हाईवा और ट्रक की टक्कर में आग लगने से हाईवा चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। उसी जले हाईवा से सड़क पर फैली गिट्टी को अनलोड करने का कार्य मंगलवार सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चला, जिसके कारण दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई और सड़क पर करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा।
मौके पर झंडापुर पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा रहा।