


भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर बलहा गांव के पास मंगलवार देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, नवगछिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक भवानीपुर की ओर से आ रहे दूसरे ट्रक से सीधी भिड़ंत कर गया। टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में लगभग एक किलोमीटर तक तेज आवाज सुनाई दी, जिससे लोग दहशत में आ गए।
हादसे में एक ट्रक के चालक रामनाथ राय (36 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, उपचालक अरविंद सिंह (66 वर्ष), तथा दूसरे ट्रक के चालक और उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सभी की हालत नाजुक बनी हुई है।

सूचना मिलने पर भवानीपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सड़क पर जाम लगे ट्रकों को हटवाया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। ट्रकों के मालिकों को सूचित कर दिया गया है। बताया गया कि ट्रक समस्तीपुर से भागलपुर की ओर जा रहे थे।
प्राथमिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और अंधेरा बताया जा रहा है।
