


एक युवक की घटनास्थल पर मौत, दूसरा घायल
नवगछिया । झंडापुर थाना क्षेत्र के बिहपुर बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर के समीप बुधवार को लगभग 11:30 बजे दिन में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है।
मृतक की पहचान नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा पूरब पंचायत वार्ड संख्या 11, भ्रमरपुर निवासी कुणाल कुमार (पिता प्रवीण कुमार मिश्रा) के रूप में हुई है। घायल युवक उसी गांव का विशाल कुमार (पिता शशिकांत मिश्रा) है।
सूचना मिलते ही डायल 112 और झंडापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की मां, पिता और अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। मां कल्पना देवी बेटे के शव से लिपटकर जोर-जोर से रोने लगीं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

बताया गया कि कुणाल अपने मित्र विशाल के साथ मामा की पल्सर बाइक से बिहपुर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने गया था। लौटते समय खगड़िया की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पीछे बैठा विशाल सड़क के किनारे जा गिरा, जबकि कुणाल हाइवा की चपेट में आ गया। उसका सिर पूरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद हाइवा भाग निकला।
घटना की सूचना पाकर भ्रमरपुर निवासी अधिवक्ता नवनीत कुमार झा, संतोष कुमार, उत्सव आनंद सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने परिजनों को ढाढ़स बंधाया तथा बढ़ते सड़क हादसों को लेकर प्रशासन से एनएच-31 पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग की।
बताया गया कि मृतक कुणाल दो बहनों में इकलौता भाई था। वह जेपी कॉलेज नारायणपुर से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर आगे की शिक्षा जारी रखना चाहता था। पिता प्रवीण मिश्रा निजी नौकरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।
नवगछिया यातायात थानाध्यक्ष चंद्रदीप मंडल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
