


भागलपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत की ओर से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। संगठन ने बीते वर्ष 5 जून, पर्यावरण दिवस के अवसर पर जगदीशपुर प्रखंड के हड़वा वार्ड संख्या 2 स्थित सुखी पड़ी चांदन नदी की भूमि पर 600 वृक्ष लगाए थे, जिनमें से आज भी 500 से अधिक वृक्ष सुरक्षित अवस्था में मौजूद हैं।
लेकिन चिंता की बात यह है कि स्थानीय कुछ व्यक्तियों द्वारा उक्त सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर खेती की जा रही है, जिससे पर्यावरणीय प्रयासों को नुकसान पहुंच रहा है। इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को संगठन की 5 सदस्यीय टीम ने जगदीशपुर अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में अतिक्रमण को अविलंब हटाकर सरकारी भूमि को मुक्त कराने की मांग की गई है, ताकि इस वर्ष भी 5 जून को पर्यावरण दिवस के मौके पर हजारों वृक्ष लगाने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। टीम ने स्पष्ट किया कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो पर्यावरणीय प्रयासों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

ज्ञापन सौंपने पहुंचे सदस्यों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं और सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए।