


भागलपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भागलपुर आगमन के दौरान आयोजित सरकारी कार्यक्रम में घायल हुए सांसद अजय मंडल से मिलने पहुंचे गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने मजाकिया अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं।
मायागंज अस्पताल में भर्ती सांसद अजय मंडल से मुलाकात के दौरान गोपाल मंडल ने चुटकी लेते हुए अंगिका में कहा —
“गोर, सहिये में टुटलो छों कि सम्मेलन करी रहलो छो?”
(भाई, सच में पैर टूट गया है या कोई सभा कर रहे हो?)
यह सुनते ही वहां मौजूद लोग ठहाका मारकर हंसने लगे। खुद सांसद अजय मंडल भी मुस्कुरा दिए और माहौल कुछ हल्का हो गया। मौके पर मौजूद राजद नेत्री बीमा भारती ने भी इस हल्के फुल्के लहजे को सहजता से लिया।

बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भागलपुर स्थित सैंडिस कंपाउंड के इंडोर स्टेडियम में एक सरकारी कार्यक्रम में पहुंचे थे, उस दौरान पीछे रह गए सांसद अजय मंडल दौड़कर मंच की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वे असंतुलित होकर गिर पड़े, जिससे उनके जांघ की हड्डी में गंभीर चोट आई।
घटना के तुरंत बाद उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।
हालांकि, इस पूरे मामले में सांसद की चोट से ज्यादा विधायक गोपाल मंडल का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जहां कुछ लोग इसे उनका हास्यप्रिय स्वभाव बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे एक गंभीर परिस्थिति में अनुचित मजाक मान रहे हैं।
गौरतलब है कि गोपाल मंडल पहले भी अपने बयानों और अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। वहीं घटना ने एक बार फिर उन्हें लोगों की बातचीत का केंद्र बना दिया है।
