


नवगछिया :
हरिया पट्टी, नवगछिया स्थित राधे राधे लस्सी भंडार 15 मई को अपनी द्वितीय वर्षगांठ धूमधाम से मनाने जा रहा है। इस विशेष अवसर पर ग्राहकों के लिए एक आकर्षक ऑफर भी रखा गया है—दो लस्सी पर एक छोटा कोल्ड ड्रिंक निशुल्क दिया जाएगा।

संचालक ने बताया कि क्षेत्रवासियों के प्यार और आशीर्वाद से यह लस्सी भंडार नवगछिया में अपनी खास पहचान बना चुका है। यहां की लस्सी की विशेषता है—बर्फ कम, मलाई ज्यादा और स्वाद में चार चांद लगाने वाला काजू।
इस लस्सी भंडार की अन्य विशेष सेवाओं में शामिल हैं:
- शुगर फ्री लस्सी
- नमकीन लस्सी (छाछ)
- बिना बर्फ की लस्सी
- उपवास करने वालों के लिए विशेष लस्सी
- ताजा दही
- शुद्ध पनीर

संचालक का कहना है कि “जैसा आप कहेंगे, वैसी ही लस्सी हम आपके लिए तैयार करते हैं।”
स्थानीय लोगों में इस भंडार को लेकर खास उत्साह है और वर्षगांठ के मौके पर बड़ी संख्या में ग्राहकों के पहुंचने की संभावना है।
संपर्क सूत्र 7870009777
