


नवगछिया ।
गत 9 मई को बिहपुर प्रखंड अंतर्गत मड़वा पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 2 सहोरी गांव में हुई भीषण अगलगी की घटना अब एक परिवार के लिए गहरा शोक लेकर आई है। घटना के दौरान आग बुझाने के प्रयास में झुलसे 70 वर्षीय कपिलदेव मंडल का मंगलवार रात निधन हो गया।

घटना के तुरंत बाद समाजसेवी एवं मड़वा पश्चिम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गोपाल चौधरी ने उन्हें एंबुलेंस से बिहपुर सामुदायिक अस्पताल भिजवाया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर और फिर पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन आर्थिक तंगी के चलते परिजन उन्हें पटना नहीं ले जा सके और इलाज के अभाव में उन्हें घर वापस ले आए।
परिजनों ने बताया कि कपिलदेव मंडल का घर, उसमें रखा अनाज, कपड़े, नकद रूपया समेत सारा सामान इस अगलगी में जलकर राख हो गया था। मृतक की पुत्री नवीता देवी और पुत्र रूपेश, मुकेश व बिट्टू यादव ने भावुक होकर कहा कि जब कुछ बचा ही नहीं था, तो इलाज कहां से कराते। पैसे की तंगी ने हमें बेबस कर दिया।

बुधवार सुबह से ही कपिलदेव मंडल के घर समेत पूरे टोले में शोक का माहौल है। पत्नी चिमती देवी सहित परिवार के अन्य सदस्य गहरे सदमे में हैं और रो-रोकर उनका हाल बेहाल है।
झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के परिजन रूपेश यादव के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि उक्त अगलगी की घटना में लगभग एक दर्जन घर जल गए थे और लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ था।
