


नवगछिया : सोनपुर मंडल में यात्रियों की सुविधा और रेल राजस्व में वृद्धि के उद्देश्य से एक नयी पहल की गई है। नवगछिया, बरौनी, हाजीपुर, न्यू बरौनी और मानसी समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर नये व्यापारिक स्टॉल्स की स्थापना की गई है। इसमें मिल्क स्टॉल, खान-पान (कैटरिंग) स्टॉल और मल्टीपरपस (बहुउद्देश्यीय) स्टॉल शामिल हैं।

नवगछिया स्टेशन पर दुग्ध और मल्टीपरपस स्टॉल
नवगछिया रेलवे स्टेशन पर अब यात्री ताजे और गुणवत्तायुक्त दुग्ध उत्पादों का स्वाद ले सकेंगे। स्टेशन पर नये मिल्क स्टॉल के साथ ही मल्टीपरपस स्टॉल की शुरुआत की गई है। यहां दैनिक उपयोग की वस्तुएं, स्टेशनरी, पत्र-पत्रिकाएं आदि सुविधाजनक दरों पर उपलब्ध रहेंगी।
न्यू बरौनी, मानसी और नवगछिया रेलवे स्टेशनों में स्थापित मिल्क स्टॉल्स से रेलवे को सालाना करीब 15 लाख रुपये की आय होने का अनुमान है। मल्टीपरपस स्टॉल्स से 1.19 करोड़ रुपये और खान-पान स्टॉल्स से 83.87 लाख रुपये की अतिरिक्त आमदनी की उम्मीद जताई गई है।
खान-पान स्टॉल से मिलेगा पौष्टिक भोजन

सोनपुर, हाजीपुर और बरौनी जैसे व्यस्त स्टेशनों पर कैटरिंग स्टॉल शुरू किए गए हैं। यहां यात्रियों को स्वच्छ, पौष्टिक एवं विविधतापूर्ण भोजन की सुविधा मिलेगी। इससे न केवल यात्रियों की यात्रा को आरामदायक बनाया जा सकेगा, बल्कि खानपान से संबंधित स्थानीय व्यवसायों को भी एक नया मंच प्राप्त होगा।
स्थानीय व्यापार को मिलेगा प्रोत्साहन
वाणिज्य मंडल रेल प्रबंधक रौशन कुमार ने कहा कि रेलवे स्टेशन अब केवल यात्रा का माध्यम नहीं, बल्कि व्यवसायिक एवं सेवात्मक गतिविधियों का केंद्र बनते जा रहे हैं। यात्रियों को बेहतर सेवाएं तो मिलेंगी ही, साथ ही स्थानीय व्यापारियों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
सोनपुर मंडल की ओर से उठाए गए कदम यात्रियों की सुविधाओं में सतत सुधार और रेल राजस्व में स्थायी वृद्धि की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। आने वाले समय में भी इस प्रकार की योजनाओं के विस्तार की योजना है, जिससे रेलवे को बहुआयामी लाभ प्राप्त हो सके।
