


एसपी नवगछिया प्रेरणा कुमार के निर्देश पर पुलिस की छापेमारी, 405 एमएल विदेशी शराब बरामद
नवगछिया: अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत झंडापुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देश पर मिली गुप्त सूचना के आधार पर झंडापुर स्थित प्रेमशंकर झा के जेनरल स्टोर (गुमटी) के पीछे छापेमारी कर पुलिस ने 405 एमएल विदेशी शराब के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मुकेश कुमार, नंदन झा, रमेश कुमार पोद्दार, विशाल पोद्दार उर्फ मुन्ना कुमार पोद्दार और प्रेमशंकर झा शामिल हैं। सभी आरोपी झंडापुर के ही निवासी हैं और छापेमारी के समय नशे की हालत में पाए गए।


इस मामले में झंडापुर थाना कांड संख्या 71/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण और परिवहन में संलिप्त तस्करों और माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।
एसपी प्रेरणा कुमार ने स्पष्ट किया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जाएगा और ऐसे अपराध में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
