


भागलपुर। बिहार स्टेट यूनिट आर्ट ऑफ गिविंग की ओर से बिहपुर प्रखंड के बिहपुर मध्य पंचायत निवासी ज्ञानदेव कुमार को नवगछिया पुलिस जिला का सह समन्वयक नियुक्त किया गया है। ज्ञानदेव वर्तमान में नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव और राज्य प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं।
अपने मनोनयन पर ज्ञानदेव कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास और अपेक्षा के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है, उस पर वे सबों को साथ लेकर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज सेवा और सकारात्मक बदलाव के लिए वे पूरी निष्ठा से काम करेंगे।

आर्ट ऑफ गिविंग बिहार राज्य यूनिट के अध्यक्ष नीलकमल राय ने गुरुवार को पत्र जारी कर ज्ञानदेव कुमार का मनोनयन किया। अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि संस्था के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत के अभियान में ज्ञानदेव की भूमिका अहम होगी और उनके अनुभव से संगठन को मजबूती मिलेगी।
