


नवगछिया : जीबी कॉलेज, नवगछिया के इतिहास विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर मेजर (प्रो.) हरिनंदन प्रसाद के निधन पर कॉलेज परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने की।

ज्ञातव्य है कि प्रो. हरिनंदन प्रसाद का निधन नवगछिया स्थित उनके प्रोफेसर कॉलोनी आवास में हुआ था। वे कॉलेज के प्रथम एनसीसी ऑफिसर भी थे और अपने कार्य के प्रति अत्यंत समर्पित एवं अनुशासनप्रिय शिक्षक के रूप में जाने जाते थे। छात्रों के बीच उनकी लोकप्रियता और अनुशासन सिखाने की शैली आज भी कैडेट्स में दिखती है। उन्होंने फरवरी 2000 में कॉलेज से सेवानिवृत्ति ली थी।

श्रद्धांजलि सभा में कॉलेज के अनेक शिक्षक, कर्मचारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने उन्हें एक आदर्श शिक्षक, प्रेरक मार्गदर्शक और सच्चे अनुशासक के रूप में याद किया। सभा में डॉ. राजकुमार प्रसाद, डॉ. फिरोज अहमद, डॉ. दिव्य प्रियदर्शी, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अभयकांत सिंह, डॉ. ममता कुमारी, प्रो. राजीव रंजन, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. श्वेता भारती, डॉ. सरोज कुमार, डॉ. प्रताप राज, डॉ. हामिद अली, डॉ. भावना वर्मा सहित कई अन्य शिक्षकों एवं कर्मियों ने भाग लिया।
सभी उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और कहा कि उनकी शिक्षण शैली, अनुशासन और प्रेरणा हमेशा के लिए कॉलेज की स्मृतियों में जीवित रहेंगे।
