


भागलपुर जिले के बौसी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 वर्षीय मासूम बच्चे की जान चली गई। यह घटना बौसी थाना के समीप हुई जब प्रिंस कुमार नामक बच्चा अपने माता-पिता के साथ टोटो पर सवार होकर नानी घर से भोज खाकर लौट रहा था।

इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ऑटो ने टोटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि टोटो में सवार प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे बौसी रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।
दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान प्रिंस ने दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और टक्कर मारने वाले ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।
