


नवगछिया । शुक्रवार को ढोलबज्जा थाना को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम गरैया स्थित नितिश कुमार पिता इंदो मंडल अपने घर में चोरी की मोटरसाईकिल रखा है। उक्त सूचना पर ढोलबज्जा थाना टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम गरैया स्थित नितिश कुमार के घर के पास पहुँची तो पुलिस वाहन को देख एक व्यक्ति भागने लगा जिसे साथ के बल के सहयोग से पकड़कर घर की तलाशी के क्रम में चोरी की मोटरसाईकिल बरामद किया गया। जिसके संबंध में तिलका माँझी थाना में मोटर साईकिल चोरी का कांड दर्ज है। इस संबंध में ढ़ोलबज्जा थाना कांड संख़्या 43/25, धारा-317 (5) बीएनएस दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त नितिश कुमार पिता इंदो मंडल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
