


नवगछिया : पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने शनिवार को मक्का लोडिंग के प्रमुख केन्द्रों – सेमापुर, कुर्सेला और कटारिया स्टेशनों का औचक निरीक्षण कर आधारभूत ढांचे की समीक्षा की। यह दौरा किसानों, व्यापारियों और रेलवे के बीच बेहतर तालमेल तथा माल लदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मक्का लोडिंग की सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाए। मजदूरों और व्यापारियों के लिए आवश्यक सुविधाओं को मजबूत करने और लोडिंग-अनलोडिंग प्रक्रिया में किसी भी तरह की रुकावट न आने देने पर विशेष जोर दिया गया।

उन्होंने सेमापुर के अलावा बखरी, महेशखूंट, कुर्सेला, कटारिया और मानसी स्टेशनों के गुड्स शेड और यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान डीआरएम ने स्थानीय नागरिकों और यात्रियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने तथा आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
रेलवे प्रशासन के इस कदम को व्यापार और कृषि उत्पादों के परिवहन में तेजी लाने वाला प्रयास माना जा रहा है, जिससे किसानों और व्यापारियों को लाभ पहुंचेगा और रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा।
