


नवगछिया। परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में महादलित समुदाय के एक नाबालिग बच्चे को मात्र दो गिट्टी से खेलने के कारण बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। पीड़ित के दादा नवल किशोर दास ने नवगछिया एससी-एसटी थाना में मामला दर्ज करवाया है।
नवल किशोर दास ने बताया कि उनका पोता शिवम कुमार ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था। इसी दौरान वह गांव के ही जोगिंद्र सिंह के घर के सामने गिरा हुआ गिट्टी से खेलने लगा, जिसे छत की ढलाई के लिए रखा गया था। इसी बात पर नाराज़ होकर जोगिंद्र सिंह ने गाली-गलौज करते हुए शिवम के सिर पर ईंट से वार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।

बेहोशी की हालत में भी बच्चे की पिटाई जारी रही। घटना के समय शिवम की मां और परिजन खेत में थे, जबकि उसके पिता गुजरात में मजदूरी करते हैं। गांव के लोगों ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद घायल अवस्था में शिवम को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एससी-एसटी थानाध्यक्ष मोहनलाल राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और शिवम के शरीर पर कई जगह मारपीट के स्पष्ट निशान हैं। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
