


नवगछिया। बीए पार्ट टू की परीक्षा देने घर से निकली एक युवती पिछले दो दिनों से लापता है। इस संबंध में नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी बुद्धुचक जिरोमाइल नयाटोला निवासी गुणसागर दास ने एससी-एसटी थाना में अपनी पुत्री रानी कुमारी के अपहरण की आशंका को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

गुणसागर दास के अनुसार, उनकी पुत्री रानी कुमारी 15 मई को परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने जब उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके बाद घरवाले कॉलेज और आसपास के इलाकों में खोजबीन करते रहे, लेकिन रानी का कोई पता नहीं चल सका।
उन्होंने आशंका जताई है कि किसी ने उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से अगवा कर लिया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और युवती की तलाश की जा रही है।
