


नवगछिया । ट्रक ऑनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीपनारायण सिंह ने सड़क सुरक्षा के नाम पर ट्रकों और बाइकों से जबरन अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी को एक आवेदन सौंपकर अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की है।
आवेदन में उल्लेख किया गया है कि भागलपुर डीटीओ द्वारा न्यूनतम दर पर माल और मजदूरी की लागत के आधार पर शुल्क निर्धारित करते हुए वाहनों में रेट्रो टेप, प्राथमिक उपचार पेटी और अग्निशमन यंत्र लगाने की अनुमति दी गई है। लेकिन इसके बावजूद सड़क सुरक्षा के नाम पर “सेल्फ डिवाइस”, “सेव लाइफ” और “सेफ्टी इक्यूपमेंट” जैसे उपकरणों के नाम पर वाहन चालकों से जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं और उन्हें उसकी रसीद भी दी जा रही है।

दीपनारायण सिंह ने आरोप लगाया कि संबंधित एजेंसियों के लोग भागलपुर, नवगछिया, पीरपैंती और जगदीशपुर जैसे इलाकों में रातभर स्थान बदल-बदल कर अवैध वसूली करते हैं, जिससे सड़कों पर भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस जाम के कारण खनिज चालान फेल हो जाते हैं और चालक आक्रोशित हो उठते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि जारी पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा है कि कोई भी एजेंसी किसी वाहन मालिक से जबरदस्ती नहीं करेगी, इसके बावजूद जबरन वसूली की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने डीएम से इस अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
