


नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशीला पुल पर पाया संख्या 77 के समीप रविवार की दोपहर करीब 2:40 बजे एक दुखद हादसा सामने आया। अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता वार्ड संख्या 8 निवासी भीमा पासवान (40 वर्ष) के रूप में हुई, जो अपने परिवार के साथ भागलपुर में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था।
घटना के विवरण के अनुसार:

मृतक के भाई अर्जुन पासवान ने बताया कि भीमा पासवान घटना के कुछ घंटे पहले कटहलबाड़ी से घर लौटे थे। करीब ढाई बजे वह अपनी स्कूटी संख्या बीआर 10 एक्स 6645 से फिर से भागलपुर की ओर निकलने के लिए घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान विक्रमशीला पुल के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग रोते-बिलखते मायागंज अस्पताल भागलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने शव से लिपटकर अपने दुख का इज़हार किया। मृतक के परिवार में पत्नी रूबी देवी, 12 साल का एक पुत्र, 3 साल की एक पुत्री और भाई अर्जुन पासवान शामिल हैं।
घटना के बाद सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस टीम और जाह्नवी टीओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया। परबत्ता थानाध्यक्ष पुनि शंभु कुमार से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
