


दूध की गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल,नवगछिया से मायागंज रेफर
नवगछिया: गोपालपुर थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर हनुमान मंदिर के पास सोमवार दोपहर 1:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दूध की गाड़ी व ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हालांकि, गाड़ी का दूध पहले ही अनलोड किया जा चुका था। हादसा इतना भयंकर था कि लोरी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

दुर्घटना में लोरी चालक राम नरेश मिश्रा (35 वर्ष), जो बख्तियारपुर, पटना के निवासी हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें घटनास्थल से तुरंत नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। उनकी हालत नाजुक बताई गयी ।
