


नवगछिया: नवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतपुर गांव में रविवार की सुबह एक मारपीट की घटना सामने आई, जहां दो सहोदर भाई के बीच हुई मारपीट में बड़े भाई अनिल कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के अनुसार, अनिल कुमार यादव, जो कि स्वर्गीय मैनेजर यादव के पुत्र हैं, ने बताया कि उनके छोटे भाई के साथ जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। अनिल के अनुसार, छोटे भाई ने बंटवारे के बाद भी मनमानी करना जारी रखा हैं । जिसके चलते दोनों के बीच बहस और फिर मारपीट हुई।

इस झगड़े के दौरान, छोटे भाई ने अनिल पर लाठी से हमला किया, जिससे अनिल का सिर फूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से अनिल को तुरंत नवगछिया के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
