


नवगछिया । शनिवार को वादिनी के द्वारा रंगरा थाना को सुचना दिया गया कि इनकी पुत्री को पति सुमन कुमार एवं ससुराल वालों के द्वारा जहर खिलाकर हत्या कर दिया गया। उक्त सुचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रंगरा थाना टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम हेतु अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा गया एवं घटना में संलिप्त अभियूक्त रंगरा थाना क्षेत्र के साधोपुर निवासी सुमन कुमार पिता भोला हरिजन को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में रंगरा थाना में धारा- 80/3 (5) बीएनएस दर्ज कर गिरफ्तार अभियूक्त सुमन कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
