


नवगछिया : महादलित समुदाय के एक व्यक्ति पर गोली चलाने के आरोप में पुलिस ने गजाधर भगत रोड, नवगछिया के मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि पीड़ित ने 25 अप्रैल को आवेदन देकर आरोप लगाया था कि शादी समारोह से लौटते समय मोहन सिंह और हिमांशु सिंह ने जातिसूचक गालियाँ दीं। विरोध करने पर आरोपितों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिसमें एक बकरी को गोली लग गई और वह घायल हो गई।

इस मामले में एससी/एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने गहन छानबीन के बाद नामजद आरोपित मोहन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।