


नवगछिया : भारतीय जनता पार्टी नवगछिया जिला कार्यसमिति की बैठक आगामी 19 मई, सोमवार को भाजपा कार्यालय नवगछिया में जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा जिला महामंत्री मुकेश राणा ने बताया कि बैठक में प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, क्षेत्रीय प्रभारी मनीष पांडे, जिला प्रभारी गौरीशंकर मंडल, विधायक ई. शैलेन्द्र, और पूर्व सांसद अनिल यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में नवगछिया संगठन जिला के सभी वरिष्ठ नेतागण, पूर्व जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और मंडल महामंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
