

नवगछिया (19 मई): नवगछिया NH31 के पास एक ई-रिक्शा टोटो से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना उस समय घटी जब महिला अपनी रिश्तेदार के घर से वापस लौट रही थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर महिला को एंबुलेंस के माध्यम से अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, महिला खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र स्थित करना गांव से कदवा प्रताप नगर लौट रही थी। महिला के साथ बैठे परिजनों के अनुसार, वे सभी ई-रिक्शा से यात्रा कर रहे थे। अचानक महिला को झपकी आ गई, और इसी दौरान वह ई-रिक्शा से गिर गई। गिरते वक्त महिला का सिर फट गया, जिससे उसकी स्थिति काफी गंभीर हो गई।

घायल महिला को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है।

महिला की पहचान हीरा देवी (55 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कदवा प्रताप नगर की निवासी हैं और उनके पति का नाम मिथिलेश सिंह है। घायल महिला की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है, और चिकित्सक उसकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं।

