


भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माछीपुर गांव में रविवार को रास्ता विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें महिलाओं समेत आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल और मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना को लेकर एक पक्ष के मोहम्मद तमिल ने जिला परिषद सदस्य बीवी कहकशां के बेटे मून पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तमिल का कहना है कि उन्होंने विवादित जमीन को कानूनी रूप से खरीदा है, लेकिन जिला परिषद सदस्य उस पर जबरन रास्ता निकालना चाह रही हैं। विरोध करने पर मून अपने समर्थकों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर पहुंचे और पूरे परिवार पर हमला कर दिया।

इस हमले में मोहम्मद तमिल, मोहम्मद मफिन और उनकी पत्नी बीवी नरगिस घायल हो गए। नरगिस की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। तमिल ने आरोप लगाया कि यह हमला पूर्व नियोजित था और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।
वहीं, जिला परिषद सदस्य बीवी कहकशां के पक्ष से छोटू नामक व्यक्ति ने बताया कि जमीन को लेकर दोनों पक्षों में पहले से विवाद चल रहा था। मारपीट की इस घटना में उनके पक्ष के भी कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें बीवी मुमताज और खुद छोटू को गंभीर चोटें आई हैं।

दोनों पक्षों ने लोदीपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल का निरीक्षण भी किया है। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, लेकिन पुलिस शांति बहाल करने की कोशिश कर रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह विवाद वर्षों से चला आ रहा है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही और समय पर हस्तक्षेप न होने के कारण अब यह मामला हिंसा में बदल गया है। पीड़ित पक्ष ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
